यू. जी. सी. नेट परीक्षा, दिसम्बर 2004 राजनीति विज्ञान : द्वितीय प्रश्न-पत्र
यू. जी. सी. नेट परीक्षा, दिसम्बर 2004 राजनीति विज्ञान : द्वितीय प्रश्न-पत्र
हल प्रश्न-पत्र
नोट : इस प्रश्न-पत्र में पचास (50) बहु-विकल्पीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
1. अरस्तू के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ संविधान के सिद्धान्त को स्वीकार करना चाहिए :
(A) स्थिरता का
(B) मध्यवर्ती का
(C) अतिवादी का
(D) परिपूर्णता का
उत्तर- B
2. जॉन लॉक के अनुसार, निम्न में से एक प्राकृतिक अधिकार नहीं है :
(A) सम्पत्ति
(B) जीवन
(C) स्वतन्त्रता
(D) श्रम
उत्तर-D
3. यह किसने लिखा था कि राज्य एक ‘पूर्णतया तर्कशक्ति’ है :
(A) टी. एच. ग्रीन
(B) जे. जे. रूसो
(C) हीगल
(D) कार्ल मार्क्स
उत्तर-C
4. गांधीजी की सत्याग्रह की अवधारणा एक :
(A) राजनीतिक औजार है।
(B) सामाजिक औजार है।
(C) वैधिक औजार है।
(D) नैतिक औजार है।
उत्तर-D
5. बी. आर. अम्बेडकर को सांत्वना किसके अवबोधन से उपलब्ध हुई थी ?
(A) मनु से
(B) वेदों से
(C) बुद्ध से
(D) उपनिषद् से
उत्तर-C
6. निम्न में से आधुनिक राज्य में एक प्रकार की स्वतन्त्रता स्वीकार्य नहीं है :
(A) प्राकृतिक स्वतन्त्रता
(B) नागरिक स्वतन्त्रता
(C) राजनीतिक स्वतन्त्रता
(D) आर्थिक स्वतन्त्रता
उत्तर-A
7. सूची-1 व सूची-II को सुमेलित कीजिए एवं निम्न में से सही उत्तर दीजिए :
सूची-I सूची-II
(a) जे. एस. मिल 1. दि सोसियल कॉनट्रेक्ट
(b) जैरीमी बेन्थम 2. टू ट्रिटाइजेज आन सिविल गवर्नमेण्ट
(c) जॉन लॉक 3. एन इण्ट्रोडक्शन टू दी प्रिन्सिपल्स ऑफ मोरल्स एण्ड लेजिस्लेशन
(d) जे. जे. रूसो 4. रिप्रजेन्टेटिव गवर्नमेण्ट
(a)(b)(c)(d)
(A) 2 4 1 3
(B) 4 2 1 3
(C) 4 3 2 1
(D) 3 4 2 1
उत्तर-C
8. व्यवहारवाद एक हमला है :
(A) क्रमबद्ध सिद्धान्त पर
(B) सत्यापित ज्ञान पर
(C) मानकीय सिद्धान्त पर
(D) प्रत्यक्षवाद पर
उत्तर-C
9. सूची-1 (अवधारणाएं) को सूची-II (विचारक) से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दें :
सूची-1 सूची-II
(a) उत्तर-व्यवहारवाद 1. हीगल
(b) उपयोगितावाद 2. माओ त्से-तुंग
(c) विरोधाभास का विचार 3. बेन्थम
(d) द्वन्द्वात्मक आदर्शवाद 4. डेविड ईस्टन
(a)(b)(c) (d)
(A)4 1 3 2
(B)4 3 2 1
(C)3 1 4 2
(D)2 3 1 4
उत्तर-B
10. इनमें से कौन-सा ईस्टन की राजनीतिक व्यवस्था की परिभाषा का अंग नहीं है?
(A) मूल्यों का वितरण
(B) बाध्यकारी वितरण
(C) बाध्यकारी वितरण समाज पर बाध्य
(D) मूल्यों का वितरण सभी स्वतन्त्र समाजों में पाया जाना
उत्तर-D
11. आलमण्ड और पॉवेल के अनुसार राजनैतिक व्यवस्थाएं की क्षमताएं हैं :
1. शासकीय
2. नियामक
3. निस्सारक
4. वितरणशील
नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनें :
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
उत्तर-B
12. लुसियन पाई के अनुसार हैं : राजनैतिक विकास के मुख्य तत्व
(A) समानता, क्षमता और विभेदन
(B) शहरीकरण, औद्योगीकरण और सहभागिता
(C) राजनैतिक एकीकरण, औद्योगीकरण और राष्ट्रीय कल्याण
(D) एकीकरण, सहभागिता और वितरण
उत्तर-A
13. इनमें से किसका मानना है कि भ्रष्टाचार को आधुनिकीकरण से अलग नहीं किया जा सकता ?
(A) रोस्टोव
(B) हंटिंगटन
(C) रूडोल्फ और रूडोल्फ
(D) एपटर
उत्तर-D
14. सूची-1 और सूची-11 से सही उत्तर चुनें नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए :
सूची-1 सूची-II
(a) जनमानस का सिद्धान्त 1. पैरेटो
(b) अल्पतन्त्र का लौह नियम 2. माइकल्स
(c) अभिजन का परिचलन 3. ओरटेगा गासेट
(d) शक्ति विभाजन 4. मिल्ज
कूट:
(a)(b)(c)(d)
(A) 3 2 1 4
(B) 2 1 4 3
(C) 4 2 3 1
(D) 1 3 4 2
उत्तर-A
15. इनमें से संवैधानिक सरकार का आधार होता है :
(A) संविधानीय सरकार
(B) जनप्रतिनिधियों द्वारा चलाई गई सरकार
(C) नौकरशाही के सहयोग से जनप्रतिनिधियों द्वारा चलाई गई सरकार
(D) सीमित सरकार
उत्तर-D
16. इनमें से किसने 20वीं सदी के प्रथम दशक में दबाव समूह का व्यवस्थित अध्ययन किया है?
(A) डेविड टूमेन
(B) आर्थर बेण्टले
(C) दुवर्गर
(D) ला पालोम्बरा
उत्तर-B
17. इनमें से कौन-सा संसदीय सरकार का मुख्य तत्व नहीं है?
(A) सामूहिक उत्तरदायित्व
(B) निश्चित अवधि
(C) नाममात्र राजाध्यक्ष
(D) कार्यपालिका और विधानपालिका का सम्मिश्रण
उत्तर-B
18. यथोचित विधि प्रक्रिया किस ‘न्यायिक पद्धति’ की विशेषता है?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) फ्रान्स
(D) इंग्लैण्ड
उत्तर-B
19. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक कथन (A) है और दूसरा उसका कारण (R) है :
कथन (A): संकटों को झेलने में अध्यक्षात्मक सरकार संसदीय सरकार की अपेक्षा अधिक सक्षम है।
कारण (R) : सभी कार्यपालक शक्तियां राष्ट्रपति में निहित होती हैं।
उपर्युक्त दो कथनों के सन्दर्भ में कौन-सा निम्नांकित सही है ?
(A) दोनों (A) और (R) सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) दोनों (A) और (R) सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
उत्तर-A
20. निम्नलिखित में से किस संशोधन में ‘धर्म निरपेक्ष’ शब्द को भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जोड़ा गया है ?
(A) 44 संशोधन
(B) 43 संशोधन
(C) 42 संशोधन
(D) 45 संशोधन
उत्तर-C
21. इनमें से कौन भारतीय संविधान का संरक्षक है?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) प्रधानमन्त्री और मन्त्रिमण्डल
(D) भारत की सर्वोच्च न्यायालय
उत्तर-D
22. भारतीय संविधान के किस अध्याय में समान व्यवहार संहिता का उल्लेख किया है?
(A) प्रस्तावना
(B) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
(C) मौलिक कर्तव्य
(D) न्यायपालिका
उत्तर-B
23. लोकसभा प्रथम निर्मित कब हुई थी ?
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1951
उत्तर-C
24. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत संसद राज्य सूची के किसी भी विषय पर विधि विधान कर सकती है?
(A) अनुच्छेद 229
(B) अनुच्छेद 239
(C) अनुच्छेद 249
(D) अनुच्छेद 259
उत्तर-C
25. भारत का प्रथम उप-राष्ट्रपति कौन था ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) वी. वी. गिरि
उत्तर-B
26. इनमें से कौन-सा, भारतीय है? महान्यायवादी का अधिकार नहीं
(A) राज्यसभा में बोलने का अधिकार
(B) लोकसभा में बोलने का अधिकार
(C) संसद में मताधिकार
(D) सभी न्यायालयों में उपस्थिति का अधिकार
उत्तर-C
27. इनमें से कौन-सा विषय संघ सूची में सम्मिलित नहीं है?
(A) रक्षा
(B) बैंकिंग
(C) बीमा
(D) जन व्यवस्था
उत्तर-C
28. सर्वप्रथम वित्तीय आयोग का गठन हुआ था :
(A) 1951
(B) 1962
(C) 1947
(D) 1952
उत्तर-D
29. दल-बदल कानून कब बना था ?
(A) 1985
(B) 1983
(C) 1980
(D) 1982
उत्तर-A
30. इनमें से किसे लोक प्रशासन के अध्ययन में पारिस्थितिक उपागम का प्रणेता माना जाता है?
(A) चार्ल्स मेरियम
(B) फ्रेड रिग्स
(C) लुसियन पाई
(D) एल्टन मेयो
उत्तर-B
31. इनमें से नव लोक प्रशासन किसको महत्व देता है?
(A) प्रकर्ष
(B) वैज्ञानिक विश्लेषण और नैतिक मूल्य
(C) वैज्ञानिक विश्लेषण और सार्थकता
(D) नैतिक मूल्य और सार्थकता
उत्तर-D
32. इनमें से हॉथोर्न प्रयोग कब किए गए थे ?
(A) 1927-32
(B) 1932-37
(C) 1922-26
(D) 1942-47
उत्तर-A
33. अनौपचारिक संगठन साधारणतः होता है :
(A) कठोर
(B) लचीला
(C) पदसोपनीय
(D) लिखित
उत्तर-B
34. इनमें में किस स्कूल ने लोक प्रशासन के क्षेत्र में ‘सात मुहावरों’ को प्रतिपादित किया ?
(A) परम्परागत
(B) व्यवहारवादी
(C) पारिस्थितिक
(D) वैज्ञानिक
उत्तर-A
35. इनमें से किसने नियन्त्रण के क्षेत्र के सिद्धान्त का विस्तार किया ?
(A) ग्रेकूनास
(B) हर्बर साइमन
(C) पीटर बालू
(D) एल. डी. व्हाइट
उत्तर-A
36. प्रशासन में किसी भी नए कार्यक्रम को कार्यान्वित करने हेतु सर्वप्रथम आवश्यकता होती है :
(A) कार्मिक
(B) संगठन
(C) भर्ती
(D) प्रशिक्षण
उत्तर-B
37. भर्ती में योग्यता के आधार को सर्वप्रथम इनमें से किसने दिया ?
(A) ली कमीशन
(B) मेक्सवेल समिति
(C) मैकाले समिति
(D) एपलबी रिपोर्ट
उत्तर-C
38. सही जोड़ी के आधार पर मिलान कीजिए :
सूची-1 सूची-II
(a) लॉर्ड हीवार्ट 1. दी फंक्शन ऑफ दी एक्सीक्यूटिव
(b) आडवे टीड 2. आईडियास एण्ड इशूज इन पब्लिक एडमि-निस्ट्रेशन
(c) ड्वाईट वाल्डो 3. दी न्यू डिसपोटिज्म
(d) सी. बर्नार्ड 4. दी आर्ट ऑफ
एडमिनिस्ट्रेशन
कूट :
(a)(b)(c)(d)
(A) 4 2 1 3
(B) 3 4 2 1
(C) 3 2 1 4
(D) 4 1 3 2
उत्तर-B
39. सर्वप्रथम लोकपाल की संस्था की उत्पत्ति की सिफारिश किसने की ?
(A) शाह कमीशन
(B) राष्ट्रीय आरक्षक आयोग
(C) संथानम समिति
(D) प्रशासकीय सुधार आयोग
उत्तर-D
40. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक कथन (A) और दूसरा उसका कारण (R) है :
कथन (A) : सामूहिक सुरक्षा एक मृगतृष्णा (भ्रम) है। कारण (R) : राष्ट्र आत्महित से प्रेरित होते हैं।
उपरोक्त दो कथनों के सन्दर्भ में कौन-सा निम्नांकित सही है ?
(A) दोनों (A) और (R) सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) दोनों (A) और (R) सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
उत्तर-B
41. सन्धियां मुख्य तत्व होती हैं :
(A) शक्ति सन्तुलन की
(B) सामूहिक सुरक्षा में
(C) संयुक्त राष्ट्र के शान्ति प्रयास में
(D) बहुपक्षीय समझौते में
उत्तर-A
42. अराजक राज्य के लेखक हैं :
(A) मार्टिन वाईट
(B) हेडली बुल
(C) जोसेफ नाय
(D) जेम्स रोजनाव
उत्तर-B
43. विश्व व्यापार संस्थान व्यवस्थित करने का एक प्रयास है :
(A) व्यापार और प्रशुल्क
(B) मुद्रा प्रणाली
(C) विश्वस्तरीय आर्थिक विचार-विमर्श
(D) भुगतान शेष
उत्तर-A
44. ग्रीन पीस आन्दोलन ने निम्न क्षेत्र में एक मुख्य भूमिका निभाई है :
(A) समुद्र मार्ग को व्यवस्थित करने में
(B) शरणार्थियों को बसाने में
(C) जल व्यवस्था करने में
(D) पर्यावरण संरक्षण में
उत्तर-D
45. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय कानून राज्यों पर बाध्य है।
(B) कुछ राष्ट्रों पर बाध्य है।
(C) युद्धरत राष्ट्रों पर बाध्य है।
(D) बाध्य नहीं होता।
उत्तर-D
46. नीचे दिए हुए राष्ट्रों में से किसने भारत के साथ युद्ध नहीं करने की सन्धि का प्रस्ताव किया ?
(A) रूस
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) अमेरिका
उत्तर-C
47. यथार्थवादी अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था को मानते हैं :
(A) अकार्यशील
(B) सहयोगात्मक
(C) अराजक
(D) आदर्श
उत्तर-C
48. 2004 में इस्लामाबाद में सार्क सम्मेलन में सहमति हुई :
(A) क्षेत्रीय व्यापार क्षेत्र
(B) दक्षिण एशिया का आर्थिक संगठन
(C) व्यापार में संरक्षणवाद
(D) दक्षिण एशिया में मुक्त व्यापार क्षेत्र
उत्तर-D
49. इनमें से भारत किसका सदस्य नहीं है?
(A) संयुक्त राष्ट्र संघ
(B) सार्क
(C) डब्ल्यू. टी. ओ.
(D) आसियान
उत्तर-D
50. प्लेटो की ‘रिपब्लिक’ यह प्रदर्शित करती है कि प्रजातन्त्रीय सरकार का स्वरूप मुख्यतः :
(A) अच्छा है।
(B) खराब है।
(C) सर्वश्रेष्ठ है।
(D) आदर्श है।
उत्तर-B
Post Comment