यू.जी.सी. नेट परीक्षा जून 2005 राजनीति शास्त्र -ii हल प्रश्न-पत्र
यू. जी. सी. नेट परीक्षा, जून 2005
राजनीति विज्ञान : द्वितीय प्रश्न-पत्र
हल प्रश्न-पत्र
नोट : इस प्रश्न-पत्र में पचास (50) वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
1. प्लेटो के रिपब्लिक का केन्द्रीय विचार है:
(A) स्वतन्त्रता
(B) समता
(C) सौहार्द्र
(D) न्याय
उत्तर-D
2. निम्नलिखित में से किसने स्वतन्त्रता को किये जाने योग्य तथा आनन्दकारी कार्य को करने की सकारात्मक शक्ति के रूप में परिभाषित किया है?
(A) बेन्थम
(B) मिल
(C) ग्रीन
(D) बार्कर
उत्तर-C
3. “प्रजातन्त्र का मूल सार यह है कि एक स्वतन्त्र व्यक्ति राष्ट्र के संघटक वैविध्यपूर्ण हितों का प्रतिनिधित्व करता है। यह सत्य है कि विशेष हितों का विशेष प्रतिनिधित्व नहीं करता या इसे नहीं करना चाहिए, परन्तु इस प्रकार का प्रतिनिधित्व इसकी कसौटी नहीं है। यह वक्तव्य किसके द्वारा किया गया था?
(A) अम्बेडकर
(B) गांधी
(C) नेहरू
(D) जयप्रकाश नारायण
उत्तर-B
4. ‘राजनीतिक सिद्धान्त’ पतन की अवस्था में है-इस दृष्टिकोण का विरोध किसने किया है?
(A) डेविड ईस्टन
(B) कोब्बान
(C) आइशा बर्लिन
(D) जर्मिनों
उत्तर-C
5. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक कथन (A) तथा दूसरा उसका कारण (R) है:
कथन (A) : साम्राज्यवाद पूंजीवाद की चरम अवस्था है।
कारण (R) : साम्राज्यवाद राष्ट्रीय आन्दोलनों को जन्म देता है।
उपर्युक्त दो कथनों के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कूट सही है?
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
उत्तर-B
6. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक कथन (A) तथा दूसरा उसका कारण (R) है :
कथन (A) : एक सन्तुष्ट मूर्ख से असन्तुष्ट सुकरात होना बेहतर है।
कारण (R) : आनन्द की गुणवत्ता उसकी मात्रा से कम महत्वपूर्ण नहीं है। उपर्युक्त दो कथनों के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कूट सही है?
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
उत्तर-A
7. निम्नलिखित पुस्तकों को उसके आविर्भाव के क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिये कूट का प्रयोग कीजिए :
(i) दी प्रिंस
(ii) लेवियाथन
(iii) ऑन लिबर्टी
(iv) ए थियरी ऑफ जस्टिस
कूट :
(A)(i)(iii)(iv)(ii)
(B)(i)(ii)(iii)(iv)
(C)(ii)(i)(iv)(iii)
(D)(iii)(iv)(i)(ii)
उत्तर-B
8. निम्न अवधारणाओं को उनके आविर्भाव के क्रम में व्यवस्थित कीजिए। नीचे दिए कूट का प्रयोग कीजिए :
(i) अतिरिक्त मूल्य
(ii) अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों का मण्डल सिद्धान्त
(iii) सामान्य इच्छा
(iv) एक आयामीय व्यक्ति
कूट :
(A)(i)(ii)(iii)(iv)
(B)(iii)(ii)(iv)(i)
(C)(ii)(iii)(i)(iv)
(D)(iv)(i)(ii)(iii)
उत्तर-C
9. सूची-1 व सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दें :
सूची-I सूची-II
(a) “स्वतन्त्र होने को बाध्य” (i)बेन्थम
(b) “आधार-ऊपरी ढांचा (ii)जे.एस. मिल
(c) “स्वातन्त्र्यवाद” (iii) रूसो
(d) “अधिकाधिक व्यक्तियों की अधिकतम प्रसन्नता” (iv) नॉजिक
(v) मार्क्स
कूट :
(a)(b)(c)(d)
(A)(i)(v)(iv)(ii)
(B)(iii)(v)(iv)(i)
(C)(iii)(iv)(ii)(i)
(D)(i)(ii)(iii)(iv)
उत्तर-B
10. सूची-1 व सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दें :
सूची-I सूची-II
(पुस्तकें) (लेखक)
(a) ह्यूमन नेचर इन पॉलिटिक्स (i) चार्ल्सवर्थ
(b) माडर्न पॉलिटिकल (ii) डेविड ईस्टन
एनालीसिस
(c) कन्टेम्परेरी पॉलिटिकल एनालीसिस (iii) आर्नोल्ड ब्रेख्त
(d) पॉलिटिकल थियरी दी (iv) ग्राह्म वालास
फाउन्डेशन्स ऑफ टुवेन्टीथ
सेन्च्युरी पॉलिटिकल थाट
(v) राबर्ट डाहल
कूट :
(a)(b)(c)(d)
(A)(iv)(v)(i)(ii)
(B)(iv)(ii)(i)(iii)
(C)(i)(ii)(iii)(iv)
(D)(ii)(i)(v)(iv)
उत्तर-A
11. निम्नलिखित में से कौन-सा उपागम पारम्परिक उपागम के अन्तर्गत आता है?
(A) मार्क्सवादी
(B) संरचनात्मक-प्रकार्यात्मक
(C) न्यायवादी
(D) व्यवस्था उपागम
उत्तर-C
12. निम्नलिखित में से कौन-सा राजनीतिक विकास का तत्त्व नहीं है?
(A) समानता
(B) विभेदीकरण
(C) सम्पत्ति
(D) सामर्थ्य
उत्तर-C
13. पैरेटो किससे सम्बन्धित हैं?
(A) अभिजन वर्ग का संगठनात्मक सिद्धान्त
(B) अभिजन वर्ग का आर्थिक सिद्धान्त
(C) अभिजन वर्ग का मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त
(D) अभिजन वर्ग का बहुलवादी सिद्धान्त
उत्तर-D
14. क्रान्ति के कारण के रूप में विरोधाभास किससे सम्बन्धित है?
(A) क्रान्ति का मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त
(B) क्रान्ति का मार्क्सवादी सिद्धान्त
(C) क्रान्ति का माओवादी सिद्धान्त
(D) क्रान्ति का डेब्रे सिद्धान्त
उत्तर-C
15. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक कथन (A) तथा दूसरा उसका कारण (R) है:
कथन (A) : संविधानवाद का अनिवार्य लक्षण सीमित सरकार है।
कारण (R) : सरकार हित समूहों से सीमित होती है। उपर्युक्त दो कथनों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कूट सही है? कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
उत्तर-C
16. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक कथन (A) तथा दूसरा उसका कारण (R) है:
कथन (A) : इंग्लैण्ड में बहुत कार्यवाहिका है।
कारण (R) : इंग्लैण्ड में राज्य का प्रधान सरकार के प्रधान से भिन्न है। उपर्युक्त दो कथनों के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कूट सही है?
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सहीं है।
उत्तर-D
17. निम्नलिखित विचारों/अवधारणाओं को उनके उद्भव के क्रम में व्यवस्थित करें। नीचे दिए गए कूट का उपयोग करें :
(i) स्वयं में वर्ग तथा स्वयं के लिए वर्ग
(ii) कूटकरण
(iii) अभिजन वर्ग का परिसंचरण
(iv) पेरेस्ट्रोइका
कूट :
(A)(i)(ii)(iii)(iv)
(B)(i)(iii)(ii)(iv)
(C)(ii)(i)(iii)(iv)
(D)(iv)(iii)(ii)(i)
उत्तर-A
18. निम्नलिखित पुस्तकों को उनके आगमन के क्रम में व्यवस्थित करें। नीचे दिए कूट का उपयोग करें :
(i) पब्लिक ओपीनियन एण्ड अमेरिकन डेमोक्रेसी
(ii) माडर्न डेमोक्रेसीज
(iii) फेडरल गवर्नमेण्ट (के. सी. व्हीयर)
(iv) कम्पेरेटिव गवर्नमेण्ट (फाइनर)
कूट :
(A)(i)(ii)(iii)(iv)
(B)(iii)(ii)(iv)(i)
(C)(ii)(iv)(i)(iii)
(D)(ii)(iv)(iii)(i)
उत्तर-D
19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(a) राजनीतिक विकास (i) हंटिंगटन
(b) राजनीतिक संस्कृति (ii) ऐप्टर
(c) आधुनिकीकरण की राजनीति (iii) आल्मण्ड
(d) राजनैतिक ह्रास (iv) वर्बा
(v) रिग्स
कूट :
(a)(b)(c)(d)
(A)(iii)(iv)(i)(ii)
(B)(iv)(iii)(ii)(ii)
(C)(ii)(iii)(i)(v)
(D)(iii)(iv)(ii)(i)
उत्तर-B
20. सूची-1 का सूची-II के साथ मेल बिठाए तथा नीचे दिये गए कूटों से सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची-II
(विद्वान) (अवधारणाएं)
(a) पैरेटो (i) प्रजातन्त्र का बहुलवादी सिद्धान्त
(b) लेनिन (ii) प्रजातन्त्र का आदर्शवादी सिद्धान्त
(c) ग्रीन (iii) प्रजातन्त्र का ग्रीक सिद्धान्त
(d) एक्सटीन (iv) प्रजातन्त्र का अभिजनवादी सिद्धान्त
(v) प्रजातन्त्र का मार्क्सवादी सिद्धान्त
कूट :
(a) (b)(c)(d)
(A)(iv)(iii)(ii)(i)
(B)(iv)(v)(ii)(i)
(C)(v)(iv)(iii)(ii)
(D)(iii)(iv)(i)(ii)
उत्तर-B
21. ‘ऐन इंट्रोडक्शन टू दि इण्डियन कांस्टीट्युशन’ के लेखक का नाम है :
(A) ए. एन. पालकीवाला
(B) बी. शिवा राव
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) डी. डी. बसु
उत्तर-B
22. राज्य स्वायत्तता प्रलेखों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कूटों में से, सही क्रम पहचानें :
(i) सरकारिया आयोग को अकाली सरकार द्वारा दिया गया मेमोरेंडम
(ii) राजामन्नार समिति प्रतिवेदन
(iii) श्रीनगर कांक्लेव संकल्प
(iv) पश्चिम बंगाल सरकार का मेमोरेंडम
कूट :
(A)(ii)(iii)(iv)(i)
(B)(iv)(ii)(iii)(i)
(C)(ii)(iv)(iii)(i)
(D)(ii)(iv)(i)(iii)
उत्तर-A
23. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक कथन (A) तथा दूसरा कारण (R) है। निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनें
कथन (A) : कानून के समक्ष समानता भारत दः राष्ट्रपति पर लागू नहीं होती।
कारण (R) : भारत के संविधान के अन्तर्गत भारत के राष्ट्रपति को विशेषाधिकार प्राप्त है।
कूट :
(A) दोनों (A) और (R) सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) दोनों (A) और (R) सही हैं, पर (R), (A) की सहो व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
उत्तर-C
24. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक कथन (A) तथा दूसरा कारण (R) है। निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनें :
कथन (A) : भारतीय संविधान केवल नाम के लिए संघीय है।
कारण (R) : संघीयकरण की प्रक्रिया केन्द्र को दुर्बल तथा राज्यों को सबल बनाती है।
कूट :
(A) दोनों (A) और (R) सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) दोनों (A) और (R) सही हैं, पर (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
(D) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
उत्तर-C
25. सूची-I का सूची-II के साथ मेल बिठाएं तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुने :
सूची-I सूची-II
(a) भारत सरकार (i) कानून का राज्य
का अधिनियम 1935
(b) ब्रिटेन का संविधान (ii) संघीय पद्धति
(c) यू.एस.ए. का संविधान (iii) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त
(d) आयरलैण्ड का संविधान (iv) न्यायपालिका की स्वतनत्रता
कूट :
(a)(b)(c)(d)
(A)(ii)(i)(iii)(iv)
(B)(ii)(i)(iv)(iii)
(C)(ii)(iv)(iii)(i)
(D)(iv)(iii)(ii)(i)
उत्तर-B
26. सूची-I (राज्य) का सूची-II (नेता) के साथ मेल बिठाएं तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनें :
सूची-I सूची-II
(a) महाराष्ट्र (i) महेन्द्र सिंह टिकैत
(b) उत्तर प्रदेश (ii) अजमेर सिंह लखोवाल
(c) हरियाणा (iii) शरद जोशी
(d) पंजाब (iv) घासी राम नैन
कूट :
(a)(b)(c)(d)
(A)(iii)(iv)(i) ii
(B)(iv)(iii)(ii)(i)
(C)(iii)(i)(ii)(iv)
(D)(iii)(i)(iv)(ii)
उत्तर-D
27. भारत में राजनीतिक सत्ता का प्रमुख स्रोत है :
(A) संविधान
(B) संसद
(C) जनता
(D) संसद तथा राज्यों के विधानमण्डल
उत्तर-C
28. ‘ड्रेन ऑफ वेल्थ’ सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(A) फिरोजशाह मेहता
(B) एम.एन. राय
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
उत्तर-C
29. वर्तमान भारतीय संविधान में हैं :
(A) 395 धाराएं तथा 9 अनुसूचियां
(B) 395 धाराएं तथा 12 अनुसूचियां
(C) 372 धाराएं तथा 12 अनुसूचियां
(D) 370 धाराएं तथा 7 अनुसूचियां
उत्तर-B
30. निम्नलिखित भारतीय राज्यों को उनके निर्माण के कालानुक्रम में व्यवस्थित करें :
(i) महाराष्ट्र
(ii) आन्ध्र प्रदेश
(iii) पंजाब
(iv) नागालैण्ड
कूट :
(A)(i)(ii)(iii)(iv)
(B)(i)(ii)(iv)(iii)
(C)(ii)(i)(iii)(iv)
(D)(iii)(i)(iv)(ii)
उत्तर-A
31. संगठन की मानवीय सम्बन्ध विचारधारा का संकेन्द्रण है :
(A) औपचारिक संगठन
(B) विशिष्टीकरण
(C) अनौपचारिक समूह
(D) लाल-फीताशाही
उत्तर-C
32. निर्णयन की प्रक्रिया में जिस विचारक ने बुद्धिमत्ता प्रारूप एवं वरण गतिविधियों को सम्मिलित किया है उनका नाम है:
(A) व्हाइट वाल्डो
(B) हरबर्ट साइमन
(C) हेनरी फेयोल
(D) चेस्टर बर्नार्ड
उत्तर-B
33. कार्मिक प्रशासन में सुधारों पर फुल्टन समिति 1968, के प्रतिवेदन का सम्बन्ध जिस देश से है वह है :
(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) इंग्लैण्ड
उत्तर-D
34. निम्नलिखित में से किसके परिप्रेक्ष्य में पैतृक नौकरशाही पर मैक्स वेबर के विचार विवेक सम्मत नौकरशाही के प्रकार से भिन्न हैं?
(A) अनुबन्ध आधारित नियुक्ति
(B) अधिकारियों की योग्यता आधारित नियुक्ति
(C) अस्वतन्त्र अधिकारीगण
(D) तकनीकी विशेषज्ञों का पदानुक्रम
उत्तर-B
35. भारतीय संसद की अनुमान समिति नहीं करती है :
(A) नीति अन्तर्गत किए गए धन सम्बन्धी प्रावधानों का परीक्षण
(B) उसका परीक्षण कि धन का व्यय सेवाओं पर या जिन उद्देश्यों से सेवाएं उपलब्ध कराई गई थीं उन पर या जिनके लिए शुल्क लिया गया गया उन पर किया गया
(C) संगठन की कार्यकुशलता में मितव्ययिता एवं उन्नयन सम्बन्धी सुझाव
(D) प्रशासन में कार्यकुशलता एवं मितव्ययिता लाने के बारे में वैकल्पिक नीतियों के सुझाव
उत्तर-B
36. ‘अम्बुसमान’ संस्था का अभ्युदय जिस देश में हुआ उसका नाम है :
(A) डेनमार्क
(C) इंग्लैण्ड
(B) स्वीडन
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर-B
37. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(a) मैक्स वेबर (i) दी एलीमेन्टस ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन
(b) एल. उर्विक (ii) इकोनॉमी एण्ड सोसाइटी .
(c) मार्टिन एलब्रो (iii) दी ब्यूरोक्रेटिक फीनामीनन
(d) माइकेल क्रोजियर (iv) ब्यूरोक्रेसी
कूट :
(a)(b)(c)(d)
(A)(iv)(iii)(ii)(i)
(B)(i)(ii)(iii)(iv)
(C)(ii)(i)(iv)(iii)
(D)(iii)(iv)(i)(ii)
उत्तर-C
38. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(a) मानव सम्बन्ध सिद्धान्त (ⅰ) एफ. डब्ल्यू. टेलर
(b) वैज्ञानिक प्रबंधवाद (ii) ऐल्टन मेयो
(c) निर्णयन प्रक्रिया सिद्धान्त (iii) कार्ल डाइच
(d) संप्रेषण सिद्धान्त (iv) हरबर्ट साइमन
कूट :
(a)(b)(c)(d)
(A)(i)(ii)(iii) (iv)
(B)(ii)(i)(iv)(iii)
(C)(iii)(ii)(i)(iv)
(D)(iv)(i)(ii)(iii)
उत्तर-B
39. लोक प्रशासन के अध्ययन में निम्नांकित उपागमों को उनके आविर्भाव (विकास) के क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(i) शास्त्रीय उपागम
(ii) व्यवहारवादी उपागम
(iii) नीति उपागम
(iv) मानवीय सम्बन्ध उपागम
कूट :
(A)(ii)(iii)(iv)(i)
(B)(i)(iv)(ii)(iii)
(C)(iv)(iii)(i)(ii)
(D)(ii)(i)(iii)(iv)
उत्तर-B
40. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक कथन (A) तथा दूसरा उसका कारण (R) है। निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनें :
कथन (A) : ई. गवर्नेन्स ने सुशासन का मार्ग प्रशस्त किया है।
कारण (R) : सुशासन के एक गुण के रूप में पारदर्शिता को केवल मात्र ई. गवर्नेन्स के माध्यम से ही संरक्षित किया जा सकता है।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
उत्तर-A
41. व्यापार में संलग्न राज्य का सिद्धान्त ‘द थियरी ऑफ ट्रेडिंग स्टेट’ से किसका सम्बन्ध है?
(A) एडम स्मिथ
(B) लेनिन
(C) रोजेफ्रेंजे
(D) राबर्ट कॉक्स
उत्तर-C
42. स्वामी-वर्ग का राष्ट्रीय हित किस सिद्धान्त का आधार है?
(A) यथार्थवादी सिद्धान्त
(B) मार्क्सवादी सिद्धान्त
(C) निर्भरता सिद्धान्त
(D) नव-यथार्थवादी सिद्धान्त
उत्तर-D
43. ब्रेजनेव ने किस सिद्धान्त की वकालत की थी?
(A) सीमित प्रभुसत्ता
(B) परम प्रभुसत्ता
(C) लोकप्रिय प्रभुसत्ता
(D) वास्तविक प्रभुसत्ता
उत्तर-A
44. BIMSTEC के नवीन सदस्य राज्य हैं :
(A) नेपाल तथा भूटान
(B) नेपाल तथा पाकिस्तान
(C) भूटान तथा अफगानिस्तान
(D) नेपाल तथा लाओस
उत्तर-A
45. भारत का आण्विक सिद्धान्त किस पर आधारित है?
(A) विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध
(B) आणविक प्रसार
(C) पारस्परिक सुनिश्चित विनाश
(D) प्रथम प्रयोग रणनीति
उत्तर-A
46. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक कथन (A) तथा दूसरा कारण (R) है। निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर
चुनें :
कथन (A) : पर्यावरण एक विश्वव्यापी समस्या है।
कारण (R) : “अर्थ सम्मिट में इस मुद्दे की चर्चा की गई।
कूट :
(A) दोनों (A) और (R) सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) दोनों (A) और (R) सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
उत्तर-B
47. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक कथन (A) तथा दूसरा उसका कारण (R) है। नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनें :
कथन (A) : संयुक्त राष्ट्र संघ सदस्य राज्यों के लिए सामूहिक सुरक्षा उपलब्ध कराता है।
कारण (R) : सामूहिक सुरक्षा सहमति द्वारा विभिन्न राज्य सुरक्षा के लिए स्वयं व्यवस्था करते हैं।
कूट :
(A) दोनों (A) और (R) सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) दोनों (A) और (R) सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
उत्तर-A
48. निम्नलिखित व्यक्तियों को, उनके द्वारा यूनाइटेड नेशन्स के महा सचिव का पद ग्रहण करने के कालानुक्रम में व्यवस्थित करें :
(i) कुर्ट वाल्डहेम
(ii) डाग हैमरशोल्ड
(iii) उ-थांट
(iv) बुतरस वुतरस घाली
कूट :
(A)(i)(iii)(ii)(iv)
(B)(iii)(iv)(i)(ii)
(C)(ii)(iii)(i)(iv)
(D)(i)(ii)(iv)(iii)
उत्तर-C
49. सूची-I का सूची-II के साथ मेल बिठाएं तथा नीचे दिये गए कूटों से सही उत्तर चुनें :
सूची-I सूची-II
(a) क्षेत्रीय जल (i) 200 समुद्री मीलो संसाधनों का संदोहन
(b) अनन्य आर्थिक जोन (ii) समुद्री सतह का संदोहन
(c) महादेशीय शेल्फ (iii) प्रभुसत्ता
(d) अन्तर्राष्ट्रीय जल (iv) राज्य की सीमा के बाहर का जल
कूट :
(a)(b)(c)(d)
(A)(iii)(i)(iv)(ii)
(B)(ii)(iv)(i)(iii)
(C)(iii)(i)(ii)(iv)
(D)(iv)(iii)(i)(ii)
उत्तर-C
50. सूची-I का सूची-II के साथ मेल बिठाएं तथा नीचे दिये गए कूटों में से सही उत्तर चुनें :
सूची-I सूची-II
(a) विल्सन सिद्धान्त (ⅰ) स्वतन्त्र लोगों का समर्थन
(b) कार्टर सिद्धान्त (ii) मित्रों को समर्थन
(c) निक्सन सिद्धान्त (iii) पर्शियन खाड़ी पर आधिपत्य
(d) टूमैन सिद्धान्त (iv) हस्तक्षेपवादी नीतियां
कूट :
(a)(b)(c)(d)
(A)(ii)(iv)(i)(iii)
(B)(iv)(iii)(ii)(i)
(C)(i)(ii)(iv)(iii)
(D)(ii)(iv)(i)(iii)
उत्तर-C
Post Comment