यूजीसी नेट परीक्षा दिसम्बर 2004
भूगोल :द्वितीय प्रश्न- पत्र
- अधिविष्ट वाताग्र बनता है:
(A) शीत वाताप में
(B) उष्ण वाताप में
(C) जब शीत वाताग्र उष्ण वाताप के ऊपर जाता है
(D) जब दोनों शीत वाताय समाप्त होते है
- नीचे यो वक्तव्य दिये गये है एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है। दिये गये कूट से अपना उत्तर चुनिये।
कथन (A): जल परासरण प्रक्रिया पौधों को मृदा से घोल रूप में तत्त्वों का शोषण करने में मदद करती है।
कारण (R): सभी तत्त्व प्रथमतः मृदा में एकत्रित होते हैं।
कूट:
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।
- सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और दिये गये कूट से अपना उत्तर चुनिये :
सूची-1 सूची-II
(a) समुद्री बायोम। (i) मानसून पतझड़ वन
(b) टैगा बायोम. (ii) स्क्लेरोफिल इकोसिस्टम
(c) भूमध्यसागरीय. (iii) फाइटोप्लैन्कटन
बायोम
(d) उष्ण कटिबन्धीय (iv) बोरियल वनबायोम
कूट:
(a) (b)(c)(d)
(A) (iii) (iv) (ii) (i)
(B) (iv) (iii) (i) (ii)
(C) (ii) (i) (iii) (iv)
(D) (i) (ii) (iv) (iii)
- निम्न में से कौन महासागरीय नितल की भूरचना का
सही क्रम है?
(A) महाद्वीपीय मग्न ढाल, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, महासागरीय वितल मैदान
(B) महाद्वीपीय मग्न तट, वितल मैदान, महाद्वीपीय उभार, महाद्वीपीय मग्न ढाल
(C) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय मग्न ढाल, महाद्वीपीय उभार, वितल मैदान
(D) महाद्वीपीय उभार, महाद्वीपीय मग्न ढाल, महाद्वीपीय मग्न तट, वितल मैदान