यूजीसी नेट परीक्षा,दिसम्बर 2004 अर्थशास्त्र: द्वितीय प्रश्न पत्र [UGC NET EXAM,DECEMBER 2004 ECONOMICS SECOND PAPER

यूजीसी नेट परीक्षा, दिसम्बर 2004
अर्थशास्त्र : द्वितीय प्रश्न पत्र

1.लाफर वक्र का स्वरूप कैसा होता है?

(A) U-आकार का
(B) उल्टे U-आकार का
(C) L-आकार का
(D) J-आकार का

2.निम्नलिखित में कौन-सी में नहीं पाई जाती है? विशेषता सार्वजनिक वस्तुओ में नही पाई जाती है?

(A) गैर-स्पर्धात्मकता
(C) प्रतिद्वन्दिता
(B) गैर-बहिष्करणात्मकता
(D) मुफ्त-सैर

3.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा दिए गए कूट से सही उत्तर छांटिए :

कथन (A): राष्ट्र की सुरक्षा एक सार्वजनिक वस्तु है।

कारण (R): देशवासी विदेशी आक्रमण के विरुद्ध सुरक्षित होना चाहते हैं।

कूट :

(A) दोनों (A) तथा (R) सही है और (R), (A) का सही कारण है।

(B) दोनों (A) तथा (R) सही है पर (R), (A) का सही कारण नहीं है।

(C) कथन (R) सही है, पर (A) गलत है।

(D) कथन (A) सही है, पर (R) गलत है।

4.निम्नलिखित में मेल बिठाइए तथा दिए गए कूट से सही उत्तर छाटिए :

समूह-1. । समूह-II

(a) राजस्व घाटा. . (i) RBI से प्राप्त सरकारी ऋण

(b) राजकोषीय घाटा. (ii) राजस्व व्यय राजस्व आय

(c) प्राथमिक घाटा. (iii) राजकोषीय घाटा ब्याज का भुगतान

(d) मौद्रीकृत घाटा. (iv) कुल व्यय – गैर ऋण आय

कूट :

(a)(b)(c)(d)

(A) (ii)(iv)(iii)(i)

(B) (i)(ii)(iv)(iii)

(C) (ii)(iii)(iv)(i)

(D) (iii)(i)(ii)(iv)

5.यदि किसी वस्तु की मांग की लोच उसकी पूर्ति की लोच से अधिक होती है, तो

(A) कर भार विक्रेताओं की अपेक्षा क्रेताओं पर अधिक पड़ेगा।
(B) कर भार विक्रेताओं की अपेक्षा क्रेताओं पर कम पड़ेगा।
(C) कर भार क्रेताओं और विक्रेताओं पर समान रूप से

पड़ेगा।
(D) कर भार का विवर्तन नहीं किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top