भारतीय संविधान : एक परिचय [ Indian Contitution a Intoduction]

1-भारतीय संविधान के अनुसार कानून बनाने का अधिकार किसके पास है।

1- प्रधानमंत्री के पास
2-राष्ट्रपति के पास
3-लोकसभा के पास
4-संसद के पास

उत्तर-4

2-संसद को कानून बनाने का अधिकार कौन देता है।

1-राष्ट्रपति
2-उपराष्ट्रपति
3-लोकसभा
4-संविधान

उत्तर-4

3-लोकतांत्रिक व्यवस्था में निर्णय लेने की शक्ति किसके पास होगी। इसका निर्धारण कौन करता है।

1- संसद
2-राष्ट्रपति
3-सर्वोच्च न्यायालय
4- संविधान

उत्तर-4

4-सरकार के निर्णयों पर सीमाएं कौन तय करता है
1- सर्वोच्च न्यायालय
2-लोकसभा
3-राज्यसभा
4-संविधान

उत्तर-4

5-सरकार की शक्तियों को सीमित करने का सरल तरीका क्या हो सकता है।

1-संविधान द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकार को स्पष्ट कर दिया जाय।
2-मौलिक कर्तव्यों को तय कर दिया जाय।
3-सम्पत्ति का अधिकार दिया जाय
4- सबको स्वतंत्र कर दिया जाय

उत्तर-1

6-संविधान द्वारा नागरिकों को मूलअधिकार प्राप्त हैं। लेकिन इनको कब सीमित किया जा सकता है।
1-राष्ट्रीय आपात के समय
2-कभी भी
3- संसदीय व्यवस्था
4-राष्ट्रपति द्वारा

उत्तर-1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top