करेंट अफेयर्स क्विज [Current AFFAIRS Quiz]

1-अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत में योगाबन्धन का आयोजन किस संस्था के द्वारा किया जायेगा।
1.मोरार जी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान
2.संस्कृति मंत्रालय
3.स्वास्थय मंत्रालय
4.सहकारिता मंत्रालय

उत्तर-1

2-भारत के प्रधानमंत्री को साइप्रस मे कौन सा सम्मान दिया गया है.

1-ग्रान्ड आर्डर आफ साइप्रस
2-ग्रान्ड आर्डर आफ बेरूत
3-ग्रान्ड क्रास आफ द आर्डर आफ माकारियोस
4-इनमें से कोई नही

उत्तर-3

3-भारत में कोयला क्षेत्रों की निलामी के लिए हाल ही मे किस चरण की प्रक्रिया पूरी की गई.
1-10
2-11
3-14
4-12

उत्तर-4

4-पी एम वानी (PM-WANI) योजना किससे जुड़ा है।

1.इन्टरनेट कनेक्टिविटी से
2.टेलीविजन कनेक्टिविटी से
3- मोवाइल कनेक्टिविटी से
4- स्टारलिंक कनेक्टिविटी से

उत्तर-1

5-पी एम वानी(PM WANI) योजना का पूरा नाम क्या है.
1.प्रधानमंत्री इन्टरनेट इन्टरफेस
2.प्रधानमंत्री वाई फाई एक्सेस नेटवर्क इन्टरफेस
3.प्रधानमंत्री मैन टू मैन इन्टरफेस
4- प्रधानमंत्री डिजीलाकर इन्टरफेस

उत्तर-2

व्याख्या- पीएम वानी (PM WANI= Prime Ministrs Wi-Fi Access Network Interface)
इसकी शुरूआत दिसम्बर 2020 को किया गया था। यह राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति 2018 के लक्ष्यों को पूरा करने का एक पूरक कार्यक्रम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top